सिंगर ने बेटे की मौत के बाद गाया ऐसा गाना, जो हो गया अमर, आज भी रो देते हैं लोग
Jagjit Singh: आज ‘गजल सम्राट’ जगजीत सिंह को हमसे जुदा हुए दस साल हो चुके हैं, लेकिन उनकी आवाज का असर आज भी वैसा ही है. ऐसा लगता है जैसे उनकी गजलें वक्त के साथ और गहरी होती चली गई हों. वे सिर्फ गायक नहीं थे, बल्कि एहसासों को आवाज देने वाले कलाकार थे. उनकी कई गजलें ऐसी हैं, जिन्हें सिर्फ सुना नहीं जाता, बल्कि दिल से महसूस किया जाता है. इन्हीं में से एक है बेहद दर्दभरा गीत “चिट्ठी ना कोई संदेश”, जो आज........
