US का काम तमाम हो जाएगा… फंस जाएंगे ट्रिलियन डॉलर, ट्रंप को हुई चिंता; इस फैसले को लेकर मचाया हल्ला
Donald Trump US Supreme Court Tariff Powers Case: अमेरिका में टैरिफ नीति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़े शब्दों में अपनी चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि अगर अदालत ने प्रशासन के खिलाफ फैसला दिया, तो इसके गंभीर आर्थिक नतीजे हो सकते हैं, जिनका असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर लंबे समय तक पड़ेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को आगाह किया कि यदि सुप्रीम कोर्ट उनकी सरकार की व्यापक टैरिफ नीति को अवैध ठहराता है, तो अमेरिका को ट्रिलियन डॉलर के स्तर तक आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. ट्रंप के मुताबिक, ऐसा फैसला देश को बेहद मुश्किल स्थिति में डाल देगा. ट्रंप की टैरिफ नीति को कोर्ट में चुनौती दी गई है, क्योंकि उन्होंने इसे कार्यकारी आदेश के तहत लागू किया है.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि सरकार के खिलाफ फैसला आने की स्थिति में अमेरिका को अब तक वसूले गए सैकड़ों अरब डॉलर के टैरिफ लौटाने पड़ सकते हैं. इसके अलावा, वे देश और कंपनियां भी मुआवजे........
