SA20 ऑक्शन: ब्रेविस-मार्करम को करोड़ों, लेकिन इन तीन दिग्गजों को नहीं मिला कोई खरीददार, एक तो वर्ल्ड चैंपियन कप्तान
SA 20 Auction: साउथ अफ्रीका ट्वेंटी लीग का ऑक्शन मंगलवार को आयोजित किया गया. इस बार सबसे ज्यादा चर्चा डेवाल्ड ब्रेविस की रही. दक्षिण अफ्रीका की इस युवा सनसनी को प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 16.5 मिलियन रैंड (8.31 करोड़) में खरीद कर तहलका मचा दिया. उनके अलावा एडेन मार्करम को डरबन सुपर जाएंट्स को 14 मिलियन रैंड (7.05 करोड़) में खरीदा. लेकिन इस बार कुछ बड़े-बड़े नाम अनसोल्ड रह गए. वैसे खिलाड़ी जिनका खेल में डंका बजता रहा है, लेकिन उन्हें कोई खरीददार ही नहीं मिला. SA20 लीग 2025-26 के ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने कई अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया, जिनमें इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा और दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शामिल हैं.
इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)........
