IND vs SL सुपर ओवर में आउट होकर भी नॉटआउट रहे दासुन शनाका, लेकिन क्यों? ऐसा है ICC का नियम
Asia Cup 2025 IND vs SL Super Over Dasun Shanaka not out despite run out, why? एशिया कप 2025 का सबसे प्रतियोगी और सबसे रोमांचक मैच सुपर 4 के भारत बनाम श्रीलंका के मैच में देखने को मिला. इस मैच में इस सीजन का पहला 200 स्कोर भारत ने बनाया, इसके जवाब में श्रीलंका ने भी इतना ही स्कोर पर करते हुए गेम को सुपर 4 में खींच दिया. आखिरी ओवर में श्रीलंका को 12 रन की जरूरत थी, लेकिन वह 11 रन ही बना पाया और मैच अपने रोमांच के चरम पर पहुंचा दिया. हालांकि भारतीय गेंदबाजी के जादूगर अर्शदीप के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कला बौनी साबित हुई और वे केवल 2 रन ही बना पाए, सरदार ने असरदार परफॉर्मेंस देते हुए 5 गेंद में ही दोनों विकेट झटक दिए. हालांकि श्रीलंकाई पारी 1 रन पर ही समाप्त हो सकती थी, क्योंकि दासुन शनाका रन आउट हो गए थे, लेकिन एक नियम ने सारा मामला बदल दिया.
सुपर ओवर के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे कुसल परेरा और दासुन शनाका. लेकिन पहली ही गेंद पर कुसल चलते बने और उनकी जगह कुसल मेंडिस क्रीज पर आए.........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel