148 साल के वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार, पहली ही दो गेंदों पर ही आउट हुए दोनों ओपनर,...
Openers got out on first 2 balls of match: क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. लेकिन कई रिकॉर्ड ऐसे हैं, जो इसके 148 सालों के इतिहास में अब तक बरकरार हैं. हालांकि 31 अगस्त 2025 को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 में रविवार को कनाडा और स्कॉटलैंड (Canada vs Scotland) के बीच खेले गए मुकाबले ने क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया, जो पिछले 148 वर्षों में कभी नहीं बना था. टेस्ट, वनडे और टी20 किसी भी फॉर्मेट में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि दोनों ओपनर पारी की पहली दो गेंदों पर आउट हो जाएं. कनाडा के दोनों ओपनर अली नदीम और युवराज समरा पारी की पहली दो गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए. स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज ब्रैड करी ने अपने पहले ही ओवर में यह कमाल कर दिखाया है.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरे स्कॉटलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ब्रैड करी ने पारी की पहली ही गेंद पर अली नदीम को........
