menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

‘मोर्टिशिया एडम्स’, वो लड़की- जिसने खामनेई की फोटो से सिगरेट जलाई और मचा दी खलबली, पूरी क्रांति की सच्चाई खुद बताई

18 0
14.01.2026

Iran Protest Morticia Addams Girl lit Cigarette with Khamenei Photo: पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर ने ईरान के विरोध प्रदर्शनों को नया चेहरा दे दिया. इस तस्वीर में एक युवती बेखौफ अंदाज में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के जलते पोस्टर की आग से अपनी सिगरेट जलाती दिखाई दे रही थी. यह तस्वीर देखते ही देखते ईरान में चल रहे जनविद्रोह की प्रतीक बन गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कई महिलाओं ने इसे दोहराया. यहां तक कि कनाडा के एक एमपी ने भी अपने ऑफिस के बाहर ऐसा ही काम किया. ऐसे में हर कोई जानना चाहता था कि आखिर इतनी निडरता दिखाने वाली यह लड़की कौन है. अब इस रहस्य से पर्दा उठ गया है. खुद उस युवती ने सामने आकर अपनी पहचान सार्वजनिक की है और यह भी बताया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया.

खामेनेई के पोस्टर से सिगरेट सुलगाने वाली इस लड़की ने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान ‘मोर्टिशिया एडम्स’ के नाम से बनाई है. जाहिर यह उनकी असली पहचान नहीं है. मोर्टिशिया एडम्स हॉलीवुड की एक मशहूर काल्पनिक किरदार है, जो अपने गॉथिक लुक, बेबाक सोच और बेखौफ रवैये के लिए जानी जाती है. इस नाम का किरदार फिल्मों में अपने मातृसत्तात्मक रूप में दिखाया जाता है. हॉलीवुड की फिल्मों में इसे कई अभिनेत्रियों ने निभाया है. माना जा रहा है कि ईरान की इस युवती ने यह नाम इसलिए चुना, क्योंकि वह भी कट्टरपंथी शासन के सामने बिना डरे खड़ी होना चाहती है. उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल और पोस्ट्स से साफ झलकता है कि........

© Prabhat Khabar