menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

पाकिस्तान में दिन दहाड़े युवा हिंदू की गोली मारकर हत्या, सड़कों पर जनता का सैलाब, हो रहा भारी विरोध प्रदर्शन

13 0
11.01.2026

Pakistan Hindu Activist Kailash Kohli Shot Dead: बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा, हमलों और असुरक्षा की घटनाओं ने समाज को दहलाया था. अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर बहस तेज कर दी है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 25 वर्षीय हिंदू किसान और सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश कोहली की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने बदीन जिले में भारी तनाव पैदा कर दिया है. स्थानीय हिंदू समुदाय में गहरा रोष और भय व्याप्त है. लोगों का कहना है कि वे पहले से ही असुरक्षा के माहौल में जी रहे थे और यह हत्या उसी डर की सबसे भयावह पुष्टि है. इस घटना के बाद जनता सड़को पर नजर आ रही है, लोगों न्याय के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट द नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलाश कोल्ही नामक हिंदू किसान की कथित तौर पर एक प्रभावशाली जमींदार सरफराज निजामानी ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया गया है कि यह विवाद जमींदार की जमीन पर एक झोपड़ी बनाने को लेकर हुआ था, जिसके बाद यह हिंसक वारदात सामने आई. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह वारदात 4 जनवरी 2026 को बदीन जिले के तालुका तल्हार स्थित गोथ दाहो, पीरू लशारी क्षेत्र के राही कोल्ही गांव में हुई. आरोप है कि हमलावर दिन के उजाले में कैलाश कोहली के पास पहुंचे और बेहद नजदीक से उनकी छाती में दो गोलियां मार दीं. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

कैलाश कोहली इलाके में एक सक्रिय सामाजिक चेहरा थे. वे स्थानीय समस्याओं को उठाने और हिंदू अल्पसंख्यकों के अधिकारों की बात करने के लिए जाने जाते थे. सिंध के........

© Prabhat Khabar