षड्यंत्रकारियों के मुखौटे उतरे, घिनौने चेहरे बेनकाब, बांग्लादेश को अंधकार के सफर से बचाओ, नए साल पर शेख हसीना की अपील
Sheikh Hasina New Year Message For Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने नए साल के मौके पर देशवासियों को संबोधित किया है. बदले हुए राजनीतिक हालात और फरवरी 2026 में प्रस्तावित आम चुनावों से पहले पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर साझा किए गए अपने संदेश में उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों पर चिंता जताई है. उन्होंने 2026 के लिए देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और जनता से एकजुट होने की अपील की और देश को “अंधकार की यात्रा” से बाहर निकालने का आह्वान किया.
यह संदेश बांग्लादेश अवामी लीग के आधिकारिक एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट किया गया, जिसमें शेख हसीना की ओर से देश की जनता को नववर्ष की बधाई दी गई. उन्होंने कहा, “नया साल मुबारक हो, मेरे प्यारे बांग्लादेश. नया साल बांग्लादेश के सभी लोगों के लिए असीम सौहार्द, खुशी और समृद्धि लेकर आए.” नवीनीकरण की उम्मीद जताते हुए उन्होंने आगे कहा, “यह बीते समय के दुखों और पीड़ाओं को मिटा दे, गलतियों और कमियों को सुधारे और सभी के लिए एक यादगार वर्ष बने.”
देश के लिए अपने लंबे समय से चले आ रहे दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए शेख हसीना ने कहा, “यह मेरा सबसे गहरा सपना और जीवन भर का संघर्ष है कि यह देश वास्तव में अपने सभी लोगों का हो, धर्म, रंग, वर्ग, पेशा या........
