पाकिस्तान के खिलाफ इस ‘चौंकाने वाले हीरो’ को खिलाए टीम इंडिया, अश्विन की महामुकाबले से पहले धांसू सलाह
Asia Cup 2025 India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में आज 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले में उतरेंगे. दोनों टीमें ग्रुप ए में अपना-अपना पहला मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई हैं. हालांकि इस महामुकाबले का दबाव दोनों ही टीमों पर बराबर का होगा. भारत अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मैदान पर उतरेगा. वहीं मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने उम्मीद जताई है कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत के लिए कोई अप्रत्याशित हीरो सामने आए. उन्होंने कहा वह हीरो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हो सकते हैं, जिन्हें यूएई के खिलाफ पहले मुकाबले में जगह नहीं मिली थी.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि चूंकि भारत के लिए सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो “चौंका” सके. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि भारत की तरफ से कोई ज्यादा विकल्प है जो चौंकाने वाला........
