सचिन और लारा के अलावा यह बल्लेबाज था सबसे साहसी, ब्रेट ली ने बताया नाम, कहा- उसे बॉलिंग करना काफी मुश्किल
Brett Lee reveals most gutsiest batsman: ब्रेट ली की तूफानी गेंदबाजी के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज घबराते थे. अपनी गेंदाबाजी के उत्कृष्टता के वर्षों में उनकी दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से प्रतिद्वंद्विता चलती थी. कभी अख्तर तो कभी ली क्रिकेट की सबसे फास्ट बॉल डाल रहे थे. लेकिन उसी दौर में सर्वकालिक महान बल्लेबाज भी थे, जिन्होंने ब्रेट ली का बखूबी सामना किया और भरपूर रन बनाए. हालांकि उनकी यॉर्कर, इनस्विंग और सीम पर पड़कर कांटा बदलने वाली गेंद का सामना करना इतना आसान भी नहीं था और ऊपर से वे ऐसे समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के मेंबर थे, जो स्लेजिंग करने में भी सबसे ऊपर रहती थी. हाल ही ब्रेट ली से यह पूछा गया कि वह साहसी बल्लेबाज कौन था, जिसे उन्होंने गेंदबाजी की हो. इस पर ब्रेट ली ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और ब्रायन लारा (Brian Lara) के साथ न्यूजीलैंड के खिलाड़ी क्रिस केयर्न्स (Chris Cairns) का नाम लिया.
ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर क्वेश्चन आंसर का वीडियो पोस्ट किया. यहां पर उनसे सवाल पूछा गया कि वह सबसे गट्सी बैट्समैन (साहसी बल्लेबाज) कौन रहा है, जिसे आपने गेंदबाजी की हो? इस पर ब्रेट ली ने कहा,........
