द्रविड़ के जाने के बाद संजू सैमसन रॉयल्स के साथ बने रहेंगे? इन 3 विकल्पों में से दोनों को लेना होगा...
3 options for Sanju Samson and Rajasthan Royals after Rahul Dravid exit: राजस्थान रॉयल्स का खेमा आईपीएल 2025 के बाद से ही गर्म लग रहा था. उनके कप्तान संजू सैमसन के टीम छोड़ने की चर्चाएं चल ही रही थीं कि राहुल द्रविड़ के इस्तीफे की खबरें आ गईं. राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स (RR) से कोच पद से जाना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला है. लेकिन क्या वाकई ऐसा है? इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान ही यह रिपोर्ट आई थी कि द्रविड़ और संजू सैमसन एक ही पन्ने पर नहीं थे, लेकिन उस समय टीम के हेड कोच ने इस बात को खारिज कर दिया था. लेकिन क्या यही मतभेद वह वजह थे, जिसकी वजह से सैमसन ने ट्रेड की मांग की थी? अगर हाँ, तो क्या द्रविड़ का जाना इस बात का संकेत है कि सैमसन अब RR में बने रहेंगे? द्रविड़ के जाने के बाद सैमसन का भविष्य क्या होगा?
इसका जवाब आसान नहीं........
