menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

Watch: तू वापस जा रे…, रोहित ने कुलदीप को DRS लेने से रोका तो कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन

11 0
07.12.2025

IND vs SA: रोहित शर्मा जब कप्तान थे तब कुलदीप यादव को डीआरएस लेने से कई बार रोका था. शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में भी रोहित ने एक बार फिर कुलदीप को डीआरएस लेने से रोक दिया और उन्हें वापस बॉलिंग लेंथ पर जाने के लिए कहा. स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल की इनमें से किसी में भी बहुत कम भूमिका थी. रोहित अकेले ही कुलदीप को दूर भगाने के लिए काफी थे. रोहित ने, विराट कोहली की मदद से , बीच-बीच में कुलदीप की खिंचाई करने का मौका नहीं छोड़ा. यह सब दक्षिण अफ्रीकी पारी के 43वें और 45वें ओवर के बीच हुआ, जब कुलदीप को तीन बार रिव्यू लेने से रोका गया था. Watch You go back Kohli reacts like this when Rohit stops Kuldeep to take DRS

43वें ओवर की आखिरी से पहले वाली गेंद पर, कुलदीप ने एक गेंद फेंकी जो लुंगी एनगिडी के पैड पर लगी और उन्होंने अपील कर दी.........

© Prabhat Khabar