INDW vs SLW: भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदा, स्मृति मंधाना ने रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम
INDW vs SLW: रविवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत की महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सीरीज की शानदार शुरुआत की. भारत ने पहले श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और गेंदबाजों ने मेहमान टीम को 121 के स्कोर पर रोक दिया. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और जेमिमा रोड्रिग्स की 69 रनों की बेजोड़ पारी के दम पर 14.4 ओवर में ही मैच जीत लिया. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा केवल 9 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि स्मृति मंधाना ने 25 रनों की पारी खेली. मंधाना ने जेमिमा के साथ मिलकर 54 रनों की साझेदारी की और उनके आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जेमिमा के साथ मिलकर भारत को जीत दिला दी.
भारतीय उप-कप्तान महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली और एकमात्र खिलाड़ी थीं, लेकिन अब मंधाना भी उनके........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Daniel Orenstein
Grant Arthur Gochin
Beth Kuhel