IND vs SA: रांची वनडे के लिए 21 नवंबर से ऑनलाइन टिकट, JSCA स्टेडियम जाने से पहले ये वीडियो जरूर देखें
IND vs SA: महेंद्र सिंह धोनी का होम टाउन रांची भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे की मेजबानी के लिए तैयार है. गुरुवार को झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने मीडिया को बताया कि दोनों टीमें गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद दोनों टीमें चार्टर्ड प्लेन से 27 नवंबर को रांची पहुंच जाएंगी. खिलाड़ियों को सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट से सीधे होटल ले जाया जाएगा, जहां उनका स्वागत किया जाएगा. जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी ने बताया कि 30 नवंबर को होने वाले मैच की टिकटें 21 नवंबर से ऑनलाइन बुक की जा सकेंगे. टिकट 21 नवंबर से ticketgenie.in पर ऑनलाइन बुक की जा सकेगी. IND vs SA: Online tickets for Ranchi ODI to be available from November 21 watch video for rules
सौरभ तिवारी ने बताया कि 25 नवंबर से टिकटों की ऑफलाइन बिक्री की जाएगी. टिकट बेचने के लिए कुल छह काउंटर बनाए जाएंगे, जिसमें दो काउंटर ऑनलाइन बुक किए गए टिकटों को........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel