IND vs AUS 4th T20I: फिर टॉस हारा भारत, भारतीय शेरों की पहले बल्लेबाजी; देखें प्लेइंग XI
IND vs AUS: गोल्ड कोस्ट में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टी20 इंटरनेशनल खेलने मैदान पर उतरी है. पांच मैचों की सीरीज में तीन मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. ऐसे में आज गुरुवार को दोनों टीमों के पास बढ़त बनाने का मौका है. एक बार फिर भारत टॉस हार गया और ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. सूर्या ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है और संजू सैमसन एक बार फिर बेंच पर बैठे नजर आएंगे. कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के बल्ले से अब भी बड़े स्कोर का इंतजार है और फैंस आज इन दोनों स्टार्स से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. भारत पहली बार इस मैदान पर कोई इंटरनेशनल मैच खेल रहा है.........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel