IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने बचाई लाज, दूसरे टी20I में 125 रन पर टीम इंडिया ढेर
IND vs AUS: ओपनर अभिषेक शर्मा की 68 रनों की पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में किसी तरह 15 रनों का स्कोर बनाया. एक तरह से कहें तो अभिषेक ने टीम की लाज बचा ली, नहीं तो एक समय लग रहा था कि पूरी टीम 100 रनों के अंदर सिमट जाएगी. 49 के स्कोर पर टीम के पांच टॉप बल्लेबाज आउट हो गए थे. जिसमें शुभमन गिल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, कप्ताल सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के विकेट शामिल थे. ये सभी बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. बाद में हर्षित राणा ने अभिषेक का भरपूर साथ दिया और उनके साथ 47 गेंद पर 56 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 126 रनों का मामूली लक्ष्य मिला है. IND vs AUS Abhishek Sharma saves as India all out for 125
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel