Deepti Sharma बनीं दुनिया की टॉप T20I ऑलराउंडर, अब नजरें झूलन गोस्वामी के रिकॉर्ड पर
Deepti Sharma: भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विधाओं में विश्व की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रही हैं और वह संभवतः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे मूल्यवान खिलाड़ी भी बन सकती हैं. श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली जा रही टी20 सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में दीप्ति ने एक और रिकॉर्ड तोड़ते हुए महिला टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में अपना नाम दर्ज कराया. दीप्ति ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और भारत ने 15 रनों से जीत हासिल करते हुए 5-0 से सीरीज पर क्लीन स्वीप कर लिया.
त्रिवेंद्रम में दीप्ति शर्मा का विकेट उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 152वां विकेट था, जिससे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के पिछले रिकॉर्ड को पीछे........
