श्रीलंका के खिलाफ भारत ने बनाया T20I का सबसे बड़ा स्कोर, यहां देखें पूरे रिकॉर्ड
INDW vs SLW: टीम इंडिया की ओपनर शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष के शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय महिला टीम ने रविवार को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 आई में अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर बनाया. पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने पर, स्मृति मंधाना ने मैच की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपनी इरादे स्पष्ट कर दिए. पहले दो ओवरों के बाद, भारत ने तेजी से 16 रन बनाए. तीसरे ओवर में, ऑफ स्पिनर कविशा दिलहारी के खिलाफ शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने एक-एक चौका लगाया और भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए 26 रन बनाए. अगले ओवर में, काव्या कविंदी ने 14 रन दिए, जिसमें मंधाना ने दो चौके और वर्मा ने एक चौका जड़ा. पहले पावर प्ले के अंत तक, भारत का स्कोर 61 रन था.
मंधाना और वर्मा ने टी20........
