सचिन तेंदुलकर ने Lionel Messi को गिफ्ट की अपनी 10 नंबर जर्सी, GOAT से मिले GOAT
Lionel Messi: मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट और फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह एक यादगार दिन था, क्योंकि अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेस्सी ने अपने ‘GOAT इंडिया टूर’ 2025 के तहत स्टेडियम में शिरकत की और भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री और भारत रत्न क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की. वानखेड़े स्टेडियम, जिसने भारतीय क्रिकेट इतिहास के कुछ महानतम क्षणों को देखा है, जैसे कि भारत की 2011 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ 50वां वनडे शतक. कार्यक्रम की शुरुआत से ही चारों ओर ‘मेस्सी’, मेस्सी, मेस्सी के नारे गूंजने लगे क्योंकि सभी लोग फुटबॉल के चहेते दिग्गज के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. Sachin Tendulkar gifted his number 10 jersey to Lionel Messi
जाने-माने भारतीय डीजे, डीजे चेतन ने इस अवसर के लिए चुने गए गानों की धुन बजाकर उत्सव की शुरुआत की, जिसमें एड शीरन का ‘सैफायर’, के’नान का ‘वेविन फ्लैग’ (2010 फीफा विश्व कप का एंथम) और बी प्राक का ‘तेरी मिट्टी’ जैसे लोकप्रिय बॉलीवुड और........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Mark Travers Ph.d
John Nosta
Daniel Orenstein
Beth Kuhel