menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

रोहित भाई डांटते नहीं तो अजीब सी बेचैनी होती है, यशस्वी जायसवाल के मन में है कितना सम्मान

12 0
12.12.2025

Yashasvi Jaiswal vs Rohit Sharma: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल को मौका मिला, लेकिन पहले दो मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. हालांकि, आखिरी मुकाबले में जायसवाल ने अपना पहला वनडे शतक लगाया. विशाखापत्तनम में लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल ने शानदार पारी खेलकर शतक बनाया और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मिलकर नौ विकेट की बड़ी जीत में अहम योगदान दिया. जायसवाल ने इस शतक का श्रेय रोहित और कोहली को देने में कोई परहेज नहीं किया. अपने करियर के दौरान जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ एक मजबूत साझेदारी बनाई है और बतौर ओपनर उन्होंने अपने मुंबई के सीनियर साथी के मार्गदर्शन में ही क्रिकेट खेला है. If Rohit bhai does not scold me I feel a strange kind of restlessness Yashasvi Jaiswal said

इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच एक अनोखी........

© Prabhat Khabar