menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान पर चला आईसीसी का डंडा, गुनाह की मिली सजा

17 0
06.12.2025

ICC News: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल के दौरान आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया है. यह जुर्माना पाकिस्तान की पारी के अंत में हुई एक घटना के बाद लगाया गया है, जिसमें जमान ने मैदान पर लिए गए एक फैसले पर गुस्से में प्रतिक्रिया व्यक्त की थी जिसके कारण उन्हें आउट दे दिया गया था. Pakistani batsman Fakhar Zaman was punished by ICC for his crime

आईसीसी के अनुसार, जमान ने खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता के........

© Prabhat Khabar