Viral Video : बोरे के पीछे छिपा था कोबरा, लोगों ने स्नेक गर्ल को लगाया कॉल, फिर देखें क्या हुआ
Viral Video : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की अजीता पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. उन्हें सोशल मीडिया पर “स्नेक गर्ल” या “स्नेक रेस्क्यूर” कहा जाता है. हाल ही में उन्हें एक फैक्ट्री में सांप दिखने की सूचना मिली. वहां पहुंचने पर उन्होंने बोरे के ढेर के पीछे छिपे एक कोबरा को देखा. अजीता ने बिना डरे सांप को सुरक्षित पकड़ा और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी. आप भी देखें ये........
