menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

Tourist Places Ranchi : रांची के आसपास 30 किमी के अंदर की अनदेखी वादियों में जरूर जाएं घूमने

4 0
latest

Tourist Places Ranchi : पिकनिक का मौसम आ गया है. लोग धीरे-धीरे नये साल के स्वागत के रंग में रंगने लगे हैं. पिकनिक और आउटिंग की योजनाएं भी बन चुकी हैं. यदि हर साल वही पुराने फॉल और डैम देखकर आप बोर हो गए हैं या इस बार कुछ नये पिकनिक स्पॉट की तलाश में हैं, तो रांची के आसपास स्थित ये वादियां आपके लिए बिल्कुल नयी मंजिल साबित हो सकती है. यहां आप प्रकृति की गोद में सुकून के पल बिता सकते हैं. ये सभी स्थान पूरी तरह सुरक्षित हैं और रांची से लगभग 25 से 30 किलोमीटर की दूरी के भीतर स्थित हैं, जहां आसानी से आना-जाना संभव है.

मारा सिल्ली पर्वत : रांची के नामकुम क्षेत्र में स्थित मारा सिल्ली पर्वत एक पवित्र और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यह अपने शांत वातावरण, मनोरम दृश्यों और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहां महर्षि वाल्मीकि की तपस्या और प्रकट हुए शिवलिंग की मान्यता है. सावन में यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. अब यह सैलानियों के लिए नया पिकनिक स्पॉट बनकर उभर रहा है. रांची से इसकी दूरी लगभग 20........

© Prabhat Khabar