Kal ka Mausam : चक्रवाती तूफान की वजह से 30 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, आया IMD का अलर्ट
Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में शुक्रवार को बना नया निम्न वायुदाब क्षेत्र 27 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इसके असर से सोमवार से तीन दिन तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. भुवनेश्वर मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि यह मौसमी तंत्र पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में भी इसके इसी दिशा में बढ़ने की संभावना बनी हुई है.
मोहंती ने बताया कि 25 अक्टूबर तक यह सिस्टम दक्षिण-पूर्व और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर अवदाब के रूप में रहेगा, 26 अक्टूबर तक गहरे अवदाब में बदलेगा और 27 अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम एवं........
