बंगाल के प्रवासी श्रमिकों से संबलपुर में मिले कांग्रेस नेता अधीर चौधरी
संवाददाता, कोलकाता
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को ओडिशा के संबलपुर में बंगाल के प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की और कुछ राज्यों में समानांतर पुलिसिंग पर चिंता व्यक्त की, जहां बंगाली मजदूरों से निजी व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर उनकी पहचान का प्रमाण मांगा जा रहा है.
चौधरी ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से इस प्रथा को रोकने का आग्रह किया. राज्य के मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर लोकसभा क्षेत्र से पांच बार के पूर्व सांसद चौधरी ने प्रवासी श्रमिकों को यह आश्वासन भी दिया कि कांग्रेस उनके साथ है. चौधरी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने यहां कुछ बंगाली प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि कांग्रेस उनके साथ है. मैंने उन्हें यह........
