नववर्ष पर चुंचुड़ावासियों को तोहफा अब शहर में पार्किंग पर शुल्क नहीं
प्रतिनिधि, हुगली
नववर्ष के अवसर पर चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार और चुंचुड़ा नगरपालिका के नवनियुक्त चेयरमैन सौमित्र घोष ने नगरवासियों के लिए कई योजनाओं की दी विस्तृत जानकारी. इस संबंध में दोनों ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योजनाओं की जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि नववर्ष से चुंचुड़ा शहर में वाहन पार्किंग पर कोई शुल्क नहीं........
