ईवीएम व अन्य सामग्रियां ले मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी
पूर्णिया. विधानसभा चुनाव में मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए विभिन्न डिस्पैच सेंटर पर सभी मतदानकर्मियों को सुबह नौ बजे ही बुलाया गया था और इसी निर्देश के आलोक में मतदानकर्मी डिस्पैच सेंटर पर पहुंचने लगे थे. डिस्पैच सेंटर पर स्थित ईवीएम वितरण के लिए अलग-अलग विधानसभावार कई कतारों का निर्माण कराया गया था, जिसमें अपनी संख्या के अनुसार मतदानकर्मी पंक्तिबद्ध खड़े हो गये. और फिर ईवीएम वितरण का कार्य शुरू हो गया. दिन के 10 बजते-बजते बड़ी संख्या में मतदान कर्मी वहां उपस्थित हो गये. ईवीएम एवं अन्य मतदान सामग्रियों को हासिल करने वाले मतदानकर्मियों को सामानों की मिलान और तकनीकी जानकारी के बारे में आपस में चर्चा करते देखा गया. करीब डेढ़ बजे तक 70 फीसदी पीठासीन........
