चरनी में देखा तो यीशु बालक जनम ले ले..
रेड़मा सीएनआई चर्च में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन प्रतिनिधि, मेदिनीनगर क्रिसमस महोत्सव को लेकर रविवार को शहर के रेडमा मिशन कंपाउंड स्थित सीएनआइ चर्च में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. पादरी जकरियस तिर्की ने चर्च आराधना संपन्न कराया. पैरिस कमेटी के सदस्यों ने प्रार्थना के बाद केक काटा. युवा संघ ने चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया. चर्च के प्रशाल में खूबसूरत चरनी सजी थी. कमेटी के सचिव इंदु कला तिर्की ने जीवन व ज्योति पर आधारित संदेश दिया. स्वागत गीत के........
