WPL 2026: 3 बॉल में तीन विकेट, फिर भी हैट्रिक नहीं, जानें RCB और यूपी वॉरियर्स मैच का रोमांचक ड्रामा
WPL 2026 का सीजन क्रिकेट फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. इस साल शुरुआत से ही मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. पहले ही मैच का फैसला आखिरी बॉल पर चौके के साथ हुआ था, जिसने सबकी धड़कने बढ़ा दी थीं. उसके बाद चौथे मैच में टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक भी देखने को मिल गई. कुल मिलाकर देखा जाए तो हर मैच में नया रोमांच और एंटरटेनमेंट मिल रहा है. यही सिलसिला पांचवें मैच में भी जारी रहा जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में भी लगातार 3 बॉल पर 3 विकेट गिरे, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि लगातार तीन विकेट गिरने के बाद भी इसे हैट्रिक नहीं माना गया.
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार, 12 जनवरी को ये मैच खेला गया. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. आरसीबी की तरफ से इंग्लैंड की स्टार तेज बॉलर लॉरेन बेल ने शुरुआत में ही अपना जलवा दिखा दिया. उन्होंने मैच के तीसरे........
