WPL 2026 में इस युवा खिलाड़ी ने नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, रिटायर्ड आउट होने वाली पहली खिलाड़ी बनी
वूमेन्स प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) में 13 जनवरी का दिन बेहद खास और ऐतिहासिक रहा. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस (Gujarat Giants vs Mumbai Indians) के बीच एक जोरदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में मैदान पर मौजूद दर्शकों और टीवी पर मैच देख रहे फैंस को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो इस लीग में पहले कभी नहीं हुआ था. गुजरात जायंट्स की बल्लेबाज आयुषी सोनी (Ayushi Soni) WPL के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. यह फैसला मैच के रोमांच और टीम की रणनीति को देखते हुए लिया गया, जिसने सभी को चौंका दिया.
गुजरात जायंट्स की पारी के दौरान आयुषी सोनी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थीं. टी20 क्रिकेट में हर गेंद की कीमत होती है, लेकिन आयुषी क्रीज पर सेट नहीं हो पा रही थीं. उन्होंने कुल 14 गेंदे खेलीं और सिर्फ 11 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी चौका या छक्का नहीं निकला.
जब पारी का 16वां ओवर खत्म हुआ तो टीम का स्कोर........
