menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

WPL 2026: दीप्ति शर्मा की मेहनत बेकार, ग्रेस हैरिस ने 40 गेंदों में पलट दिया पूरा मैच

15 0
14.01.2026

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में सोमवार की शाम आरसीबी (RCB) के फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रही. नवी मुंबई के मैदान पर खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत की सबसे बड़ी वजह रहीं ग्रेस हैरिस (Grace Harris) और कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana). ग्रेस हैरिस ने ऐसी तूफानी बैटिंग की कि यूपी के बॉलर्स बस देखते रह गए. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. यूपी ने पहले खेलते हुए जैसे-तैसे 143 रन बनाए थे, जिसे आरसीबी ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया. यह आरसीबी की लगातार दूसरी जीत है, जबकि यूपी वॉरियर्स को लगातार दूसरे मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है.

144 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम शुरू से ही अलग मूड में थी. ग्रेस हैरिस ने आते ही चौके-छक्कों की बरसात कर दी. उन्होंने यूपी की स्टार बॉलर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के पहले ही ओवर में दो चौके लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए. दूसरी तरफ कप्तान स्मृति मंधाना ने भी........

© Prabhat Khabar