Video: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे… गावस्कर के साथ ने निभाया वादा, जेमिमा को दिया यादगार तोहफा
Sunil Gavaskar Gifts Jemimah Rodrigues: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के लिए यह पल हमेशा खास रहने वाला है. दिग्गज पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने उन्हें ऐसा तोहफा दिया जिसने खेल और संगीत को एक साथ जोड दिया. महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत से ठीक पहले गावस्कर ने जेमिमा को बल्ले के आकार की खास गिटार भेंट की. इसके बाद दोनों ने साथ बैठकर गाना भी गाया. यह मुलाकात भारतीय क्रिकेट की दो पीढियों के बीच भावनात्मक और यादगार लम्हा बन गई. जेमिमा के चेहरे की खुशी साफ बता रही थी कि यह तोहफा उनके दिल के बेहद करीब है.
सुनील गावस्कर ने जेमिमा रोड्रिग्स को जिस गिटार का तोहफा दिया वह पूरी तरह क्रिकेट बैट के आकार में थी. यह गिटार जेमिमा की दोहरी पहचान को........
