T20 World Cup 2026 India Squad: अजीत अगरकर के फैसले से चौंके फैंस, टी20 विश्व कप टीम में बडे बदलाव
T20 World Cup 2026 India Squad: बीसीसीआई हेड क्वार्टर में जब टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो इसे सामान्य प्रक्रिया माना जा रहा था. लेकिन चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने ऐसी घोषणा की जिसने सभी को चौंका दिया. सबसे बडा फैसला शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम से बाहर करना रहा. 2025 में टी20 क्रिकेट में उनके प्रदर्शन साधारण रहे थे लेकिन फिर भी उनके बाहर होने की उम्मीद किसी को नहीं थी. इसके साथ ही संजू सैमसन (Sanju Samson) को ओपनर की भूमिका सौंपना और ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी इस चयन को चर्चा का केंद्र बना गई.
शुभमन गिल मौजूदा समय में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं. ऐसे में उनका टी20 विश्व कप टीम से बाहर होना बडा फैसला माना जा रहा है. एशिया कप में वापसी के बाद भी गिल टी20 में प्रभाव नहीं छोड पाए. पूरे टूर्नामेंट में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टी20 में वह पैर की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह संजू सैमसन ने पारी की शुरुआत की और तेज रन बनाए. चयन के........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein
Beth Kuhel