T20 World Cup 2026: ICC का सख्त रुख, भारत में ही खेलने होंगे बांग्लादेश के मैच, वरना होगी बड़ी कार्रवाई
T20 World Cup 2026: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को पूरी तरह से खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की गुहार लगाई थी. ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने बीसीबी को साफ शब्दों में बता दिया है कि सुरक्षा के नाम पर मैच शिफ्ट नहीं किए जाएंगे. मंगलवार को ICC और बीसीबी के बीच एक वर्चुअल मीटिंग हुई थी, जिसमें यह फैसला सुनाया गया. इस फैसले के बाद अब बांग्लादेश टीम के पास भारत आकर खेलने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है.
खेलो या प्वाइंट्स गवाओ रिपोर्ट के अनुसार, ICC ने BCB को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि उनकी सीनियर पुरुष टीम को टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेलने के लिए भारत की यात्रा करनी ही होगी. अगर बांग्लादेश की टीम भारत आने से मना करती है, तो उन्हें अपने प्वाइंट्स गवाने पड़ेंगे और टूर्नामेंट में उन्हें........
