IND W vs SL W: दीप्ति ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी, देखें Video
IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में दीप्ति ने ऐसा कारनामा किया जो आज तक कोई भारतीय पुरुष या महिला क्रिकेटर नहीं कर सका था. उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया. इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को आठ विकेट से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढत बना ली. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में भारत का दबदबा साफ नजर आया.
दीप्ति शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाली भारत की पहली क्रिकेटर बन गई हैं. यह उपलब्धि उन्होंने श्रीलंका की बल्लेबाज कविशा दिलहारी को आउट कर हासिल की. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू को........
