IND vs NZ: आखिरी जंग के लिए इंदौर पहुंची टीम इंडिया, क्या राहुल फिर करेंगे बड़ा कारनामा?
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वनडे सीरीज का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच गया है. 15 जनवरी को दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं, जहां क्रिकेट का महामुकाबला होने वाला है. इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 18 जनवरी को आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. यह मैच सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि फाइनल जैसा है क्योंकि अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. वडोदरा में मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया को राजकोट में मेहमान टीम न्यूजीलैंड से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब इंदौर में जो भी टीम बाजी मारेगी, चमचमाती ट्रॉफी उसी के घर जाएगी. रविवार को होने वाले इस मैच के लिए फैंस को टीम इंडिया से बड़ी उम्मीदें हैं.
सीरीज के दूसरे मैच का हाल देखें तो वहां टीम इंडिया के हाथ से सीरीज जीतने का सुनहरा मौका फिसल गया था.........
