Ashes 2025: 18 मैच के बाद इंग्लैंड को नसीब हुई जीत, बॉक्सिंग डे टेस्ट दो दिन में खत्म
Ashes 2025: एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर इतिहास रच दिया. इस मुकाबले में गेंदबाजों का दबदबा साफ दिखा और मैच सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर न केवल सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की बल्कि 14 साल का लंबा इंतजार और 18 मैचों का सूखा भी खत्म किया. खास बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बढ़त लेने के बावजूद मैच गंवा दिया. हालांकि सीरीज पहले ही ऑस्ट्रेलिया के नाम हो चुकी थी लेकिन यह हार उसके लिए चौंकाने वाली रही.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर करीब 10 मिलीमीटर घास थी जिसने तेज गेंदबाजों को काफी मदद दी. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उसका फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 152 रन पर सिमट गई. माइकल नेसर ने सबसे ज्यादा 35........
