Ashes: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा दूसरा दिन, हेड शतक के करीब, स्कोर 166/2
Ashes: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes Series) के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत जवाब दिया. इंग्लैंड की पहली पारी के 384 रन के सामने ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 166 रन बना लिए. इस दौरान ओपनर ट्रैविस हेड (Travis Head) ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को संभाला. हेड की आक्रामक बल्लेबाजी और मिडिल ऑर्डर के संयम ने ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में बनाए रखा. इंग्लैंड के गेंदबाजों को कुछ सफलता मिली लेकिन मेजबान टीम अभी भी मैच में पीछे नहीं दिख रही.
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पूरी टीम 97.3 ओवर में 384 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. शुरुआत में इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने सधी हुई बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 35 रन जोडे. हालांकि मिडिल ऑर्डर में जो रूट (Joe Root) ने पारी को संभाला. रूट ने धैर्य और क्लास दिखाते........
