menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

आज से शुरू होगी WPL 2026 की जंग, MI और RCB के बीच पहला मुकाबला, हरमनप्रीत और स्मृति आमने-सामने

12 0
10.01.2026

MI vs RCB, WPL 2026: अभी कुछ ही दिन बीते हैं जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया था. उस वक्त सभी खिलाड़ी एक ही जर्सी में देश के लिए खेल रही थीं और एक-दूसरे की सफलता पर झूम रही थीं. लेकिन आज से नजारा बिल्कुल बदलने वाला है. वही सहेलियां अब एक-दूसरे की विरोधी बनेंगी और मैदान पर एक-दूसरे को हराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती हुई दिखाई देंगी. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का आज से नवी मुंबई में शानदार आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच ही इतना धमाकेदार है कि फैंस का रोमांच सातवें आसमान पर होगा. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. यह मुकाबला सिर्फ दो टीमों का नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारों, हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी की परीक्षा भी है.

इस सीजन की शुरुआत चैंपियन वर्सेज चैंपियन के मुकाबले से हो रही है. मुंबई इंडियंस की टीम अब तक दो बार WPL का खिताब जीत चुकी है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बार ट्रॉफी अपने नाम की है. यानी अब तक हुए तीन सीजनों में इन्हीं दो टीमों का दबदबा रहा है. हरमनप्रीत कौर जहां मुंबई की कमान संभालेंगी, वहीं स्मृति मंधाना आरसीबी को लीड........

© Prabhat Khabar