अभिषेक को रोकना… IND vs SA टी20 मैच से पहले एडन मार्करम के बयान ने सभी को चौंकाया
Aiden Markram Statement on Abhishek Sharma: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कटक में होने वाले पहले T20I से पहले दोनों टीमो में जबरदस्त उत्साह है. साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) ने साफ कहा है कि भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को जल्दी आउट करना उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. अभिषेक इस साल शानदार फॉर्म में हैं और कई मैच भारत को अपने दम पर जिता चुके हैं. ऐसे में कटक की पिच पर रोहित और विराट की अगुवाई में मिली टेस्ट और ODI सफलताओ के बाद अब नजरें पूरी तरह युवा T20 टीम पर हैं.
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभिषेक शर्मा उनकी टीम के लिए सबसे अहम विकेट होंगे. मार्करम IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक के साथ खेल चुके हैं और उनकी काबिलियत को अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने कहा कि नई गेंद संभालने वाले अफ्रीकी गेंदबाज के लिए अभिषेक को रोकना बड़ा इम्तेहान होगा क्योंकि वह शुरुआत........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Penny S. Tee
Gideon Levy
Waka Ikeda
Grant Arthur Gochin
Daniel Orenstein