श्रेयस के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, कोहली-धवन को पीछे छोड़ने के लिए चाहिए बस इतने रन
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चल रही वनडे सीरीज का रोमांच अब अपने चरम पर है. वडोदरा में पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब कारवां राजकोट पहुंच गया है. 14 जनवरी बुधवार को होने वाले दूसरे वनडे मैच में भारतीय फैंस की नजरें टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर टिकी होंगी. अय्यर के पास इस मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने का मौका है, जो उनसे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गज भी इतनी जल्दी नहीं बना पाए थे. अगर राजकोट में अय्यर का बल्ला चला, तो वह वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
श्रेयस अय्यर ने अब तक अपने वनडे करियर में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेली गई 68 पारियों में 2966 रन बनाए हैं. अब 3000 रनों के जादुई आंकड़े को छूने के लिए उन्हें सिर्फ........
