आखिर जय शाह ने हिटमैन को क्यों कहा ‘मेरा कैप्टन’? रोहित र्शमा का रिएक्शन हुआ वायरल
Jay Shah Rohit Sharma Viral Video: भारतीय क्रिकेट में कप्तानी का दौर बदल चुका है. टीम इंडिया की बागडोर अब युवा स्टार शुभमन गिल के हाथों में है, लेकिन ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का जलवा आज भी कायम है. हाल ही में एक इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. आईसीसी (ICC) के चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) ने भारी सभा में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ‘कप्तान’ कहकर संबोधित किया. मजे की बात यह है कि रोहित शर्मा अब आधिकारिक तौर पर टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन जय शाह के इस बयान ने यह साबित कर दिया कि रोहित का कद आज भी सबसे ऊंचा है. जय शाह की बात सुनकर रोहित शर्मा के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
यह पूरा वाकया ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ इवेंट के दौरान हुआ, जहां जय शाह और रोहित शर्मा दोनों मौजूद थे. अपने भाषण के दौरान जय शाह ने रोहित की तरफ इशारा करते हुए........
