menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

धोनी के धुरंधरों का वो करिश्मा जिसने बदला था क्रिकेट का इतिहास? ऐसे चटाई थी पाकिस्तान को धूल

12 0
08.01.2026

T20 World Cup 2007 Winner: साल 2007 का वो सितंबर महीना भारतीय क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज है. जब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की युवा ब्रिगेड ने साउथ अफ्रीका की धरती पर वो कर दिखाया, जिसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी. वनडे वर्ल्ड कप की हार से निराश भारतीय फैंस को इस टीम ने जश्न मनाने का एक ऐसा मौका दिया जो आज भी रोंगटे खड़े कर देता है. बिना किसी बड़े अनुभव और सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरी टीम इंडिया ने डरबन से लेकर जोहानिसबर्ग तक अपनी बादशाहत कायम की. यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं था, बल्कि भारतीय क्रिकेट के एक नए युग का उदय था.

यह पहला भाग है इस स्टोरी का जिसमें हम आपको बताएंगे टी20 वर्ल्ड कप के सभी विजेताओं की कहानी. आज हम 2007 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लीग मैच से लेकर फाइनल में पाकिस्तान को हराने तक के उस रोमांचक सफर पर ले चलते हैं, जब भारत ने दुनिया को बताया कि हम ही असली चैंपियन हैं.

भारत के सफर की शुरुआत काफी उतार-चढ़ाव भरी रही थी. पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ था जो बारिश के कारण रद्द हो गया. इसके बाद भारत का सामना........

© Prabhat Khabar