पाकिस्तान क्रिकेट में फिर विवाद, पूर्व कोच ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- PCB ने अपमान किया
Jason Gillespie Statement on PCB: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ अपने छोटे लेकिन विवादों भरे कार्यकाल को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की टेस्ट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम करना उनके लिए आसान अनुभव नहीं रहा. गिलेस्पी का कहना है कि PCB ने कई अहम फैसले बिना उनसे पूछे लिए जिससे उन्हें अपमानित महसूस हुआ. खास तौर पर हाई परफार्मेंस कोच टिम नीलसन (Tim Nielsen) को हटाने का फैसला उनके लिए बड़ा झटका था. इस पूरे मामले ने पाकिस्तान क्रिकेट के सिस्टम पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अप्रैल 2024 में जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था. उस समय बोर्ड ने अलग अलग प्रारूपों के लिए अलग कोच रखने की नीति अपनाई थी. टेस्ट टीम की जिम्मेदारी गिलेस्पी को दी गई........
