ये क्या हुआ! राशिद खान बोल्ड फिर भी मांंगा DRS, अंपायर के साथ-साथ सभी हैरान, देखें वीडियो
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 11वां मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में एक ऐसा दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जिसने दर्शकों के साथ-साथ अंपायर और खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) क्लीन बोल्ड होने के बावजूद DRS की मांग कर बैठे. वहीं, इसके बाद मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने बल्ले से तूफान मचाकर अफगानिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
अफगानिस्तान की पारी का 18वां ओवर चल रहा था. कप्तान राशिद खान 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और टीम को आखिरी ओवरों में तेज रन देने की कोशिश में थे. श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने उन्हें धोखा देते हुए शानदार गेंद डाली. गेंद पहले राशिद के पैड से टकराई और फिर स्टंप्स पर जा लगी. गेंदबाज और फील्डर जश्न में डूब गए, लेकिन राशिद खान को लगा कि अंपायर ने उन्हें LBW आउट........
