FASTag अचानक हो सकता है बंद! KYV नहीं किया तो टोल पर फंस सकते हैं आप
FASTag:अगर आपका FASTag कभी टोल प्लाज़ा पर अचानक काम करना बंद कर दे या “Inactive” दिखने लगे, तो आप अकेले नहीं हैं. हाल के महीनों में देशभर के कई वाहन मालिकों को इस समस्या का सामना करना पड़ा है. इसकी सबसे बड़ी वजह Know Your Vehicle (KYV) वेरिफिकेशन रही है. अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 2025 में इस प्रक्रिया को सरल बना दिया है, जिससे FASTag यूज करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है.
KYV एक वेरिफिकेशन प्रक्रिया है, जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि FASTag उसी वाहन से जुड़ा हो, जिस पर वह लगाया गया है. इसके तहत वाहन मालिक को अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और वाहन की फोटो अपलोड करनी होती है, ताकि यह पुष्टि हो सके कि टैग सही गाड़ी पर लगा है. यह नियम 2023 के आखिर में लागू किया गया था. इसका उद्देश्य टोल टैक्स में........
