Coal India की 8 सहायक कंपनियों की लिस्टिंग की तैयारी, 2030 तक पूरा होगा रोडमैप
Coal India Subsidiary: कोयला क्षेत्र में गवर्नेंस और जवाबदेही को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कोयला मंत्रालय को निर्देश दिया है कि Coal India Limited (CIL) की सभी सहायक कंपनियों की पहचान, मैपिंग और लिस्टिंग की स्पष्ट योजना 2030 तक तैयार की जाए. सूत्रों के अनुसार, यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने, संचालन को अधिक प्रभावी बनाने और सार्वजनिक क्षेत्र की इस महारत्न कंपनी की परिसंपत्तियों से अधिक मूल्य निकालने की रणनीति का हिस्सा है. Coal India देश के कुल घरेलू कोयला उत्पादन का 80 प्रतिशत से अधिक योगदान देती है और इसकी भूमिका........
