बॉलीवुड शहंशाह का जन्मदिन तोहफा, अलीबाग में तीन प्रॉपर्टी खरीदी, बने क्रिकेट स्टार के पड़ोसी
Amitabh Bachchan Buy Property: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मुंबई के पास स्थित अलीबाग में तीन सटी हुई जमीन की प्लॉट्स खरीदी हैं. अलीबाग, जो कि मुंबई से लगभग तीन घंटे की ड्राइव पर स्थित एक कोस्टल टाउन है, खासतौर पर सेलिब्रिटी और हॉलिडे होम्स के लिए जाना जाता है.
संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज़ों के अनुसार, बच्चन ने ‘A Alibaug’ फेज-2 प्रोजेक्ट के तहत HoABL (House of Abhinandan Lodha) से प्लॉट खरीदे. तीनों प्लॉट की कुल कीमत ₹6.59 करोड़ थी और ये कुल 9,557 वर्ग फुट में फैले हुए हैं.
इन प्लॉट्स के लिए 7 अक्टूबर 2025 को पंजीकरण शुल्क ₹90,000 और स्टाम्प ड्यूटी ₹39.58 लाख जमा की गई.
अलीबाग न सिर्फ सेलिब्रिटी के हॉलिडे होम्स के........
