menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

बिहार के 5 कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- श्रीलंका के ईस्टर ऑपरेशन जैसे धमाके होंगे

4 0
09.01.2026

Bihar News: बिहार में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब राज्य के अलग-अलग जिलों के कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. पटना सिविल कोर्ट, पटना सिटी कोर्ट, किशनगंज सिविल कोर्ट, गयाजी सिविल कोर्ट और अररिया व्यवहार न्यायालय को निशाना बनाने की बात एक अज्ञात ई-मेल के जरिए कही गई है.

धमकी भरे मेल में भेजने वाले ने खुद को LTTE का सदस्य अरुण कुमार बताया है. मेल में दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में 3 RDX बम प्लांट किए गए हैं, जिन्हें दोपहर 2:30 बजे रिमोट से उड़ाया जाएगा. मेल में यह तक लिखा गया कि धमाके श्रीलंका के ईस्टर ऑपरेशन जैसे होंगे, जिससे दहशत और बढ़ गई.

BREAKING NEWS
बिहार: पटना, गया, किशनगंज और अररिया के सिविल कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, कोर्ट परिसरों में कड़ी जांच और सतर्कता.

© Prabhat Khabar