Samastipur News:टीआरई फोर : कक्षा एक से पांच के लिए कुल 170 रिक्त पद
Samastipur News:समस्तीपुर : स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली में देरी होना तय माना जा है. कारण है कि शिक्षा विभाग को अब भी कई जिला से कक्षा एक से 12 तक में शिक्षकों की रिक्ति नहीं मिल पाई है. सभी जिलों से रिक्ति नहीं आने से विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई फोर) आयोजन की तिथि भी तय नहीं हो पा रही है. समस्तीपुर जिला ने विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में रिक्त भेज दी है. प्राथमिक विद्यालय कक्षा एक से पांच के लिए कुल 170 रिक्त पद पर शिक्षक की नियुक्ति होगी. इसमें सामान्य विषय के लिए 138 व उर्दू के लिए 32 पद रिक्त है. कक्षा छह से आठ के लिए गणित एवं विज्ञान विषय में 62, सामाजिक विज्ञान में 19, हिन्दी में 18, अंग्रेजी में 93, संस्कृत में 27, उर्दू में 16 पद रिक्त है. इसी तरह........
